राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'अनलॉक 1' में बाड़मेर से जोधपुर और जैसलमेर रूट पर बस सेवा शुरू - बाड़मेर से बस सेवा शुरू

लॉकडाउन में रोडवेज की बसों के थमे पहिए अब एक बार फिर से चलने लगे हैं. 'अनलॉक 1' में छूट मिलते ही रोडवेज बसों का सफर भी शुरू हो गया है. बाड़मेर से जोधपुर और जैसलमेर रूट के लिए बस का संचालन शुरू किया गया है.

Bus service started from Barmer, बाड़मेर से बस सेवा शुरू, बाड़मेर से जोधपुर और जैसलमेर रूट
बाड़मेर से बस सेवा शुरू

By

Published : Jun 3, 2020, 4:38 PM IST

बाड़मेर. लॉकडाउन की वजह से रोडवेज के बसों के रुके पहिए अब 'अनलॉक 1' में चलने शुरू हो गए हैं. राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के बाद राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने निर्देश जारी किए हैं. जिसके अनुसार बाड़मेर से जोधपुर और जैसलमेर रूट पर बसों का संचालन पहले चरण में शुरू कर दिया है. इससे जोधपुर और जैसलमेर जाने वाले यात्रियों को राहत मिली है.

बाड़मेर से बस सेवा शुरू

बाड़मेर आगार के मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि बुधवार को एक बस बाड़मेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई. वहीं यात्री भार को देखते हुए एक और बस की अनुमति निगम से प्राप्त की गई उसे भी जोधपुर के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि अभी जोधपुर और जैसलमेर रूट पर बसों का संचालन किया जा रहा है. आने वाले दिनों में यात्री भार को देखते हुए और बसों के साथ अन्य रूटों पर भी स्वीकृति मिलने की उम्मीद है, ताकि यात्रियों को आने-जाने के लिए किसी तरह की परेशानी न हो.

ये पढ़ें:लॉकडाउन के बाद पहली बार सीकर से खण्डेला आई रोडवेज बस, यात्री भार रहा कम

मुख्य प्रबंधक ने बताया कि यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है. उसके साथ ही यात्रियों थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इन बसों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही रोका जाएगा. उन्होंने बताया कि बाड़मेर से बस सुबह 6:45 बजे से जोधपुर के लिए रवाना होगी, जो बायतु बालोतरा और पचपदरा होते हुए 10:45 पर जोधपुर पहुंचेगी. यही बस शाम 4:00 बजे जोधपुर से रवाना होकर पचपदरा बालोतरा और बायतु होते हुए रात 8:00 बजे बाड़मेर पहुंचेगी.

इसी तरह जैसलमेर आगार की बस प्रतिदिन बाड़मेर और जैसलमेर के मध्य संचालित की जाएगी. ये बस सुबह 8:00 बजे जैसलमेर से रवाना होकर फतेहगढ़ शिव होते हुए 11:00 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. वहीं शाम को 4:00 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर 7:00 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. बसों का संचालन शुरू होने के बाद बस स्टैंड पर पहुंचे यात्रियों ने बातचीत में बताया कि अब धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं. बसों के संचालन से अब आवागमन आसानी होगी और यह यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है कि अब बसों का संचालन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details