बाड़मेर. जिले से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नकली नोट के आने के बाद BSF के जवान पूरी तरह से अलर्ट हो चुके हैं. जवानों ने शनिवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. इस पूरे मामले की पुष्टि बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने की है.
दरअसल, शनिवार देर रात बाड़मेर के बाखासर से लगती भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से एक शख्स ने तारबंदी पर चढ़कर सीमा पार करने की कोशिश की. जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तीन बार उसे चैलेंज किया, उसके बावजूद भी घुसपैठिया रूका नहीं, ऐसे में बीएसएफ के जवानों ने उस पर फायरिंग कर उसे मार गिराया.
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ कर रहे एक शख्स को BSF के जवानों ने मार गिराया यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है. घटना के बाद सुबह से ही सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंच गए हैं. पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें :बाड़मेर पुलिस का बड़ा खुलासा...भारत में पाकिस्तान से ऐसे पहुंचाए जाते थे जाली नोट
गौरतलब है कि 3 दिन पहले ही इसी बॉर्डर से 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. जिनके पास करीबन 6 लाख से भी ज्यादा के नकली नोटों की बरामद हुए थे. यह नकली नोट पाकिस्तान से भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए भेजे जा रहे थे. इस बात का खुलासा बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम किया था, लेकिन जिस तरीके से अचानक घुसपैठ बॉर्डर पर बढ़ी है. उसने भारतीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है.