राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BKU ने लगाया गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप, वादे पूरे न होने पर दी रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी

बाड़मेर में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल सिंह पूनिया ने प्रेस वार्ता आयोजित की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि, गहलोत सरकार अपने चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करें, वरना मजबूरन किसानों को बाड़मेर या भरतपुर रेलवे ट्रैक जाम करना पड़ेगा.

BKU प्रेस वार्ता खबर, BKU press conference news

By

Published : Oct 16, 2019, 3:14 PM IST

बाड़मेर.जिले में पत्रकारों से रूबरू होते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल सिंह पूनिया ने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही चेतावनी भी दी कि किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा पूरा नहीं हुआ तो मजबूरन किसानों को आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा.

बाड़मेर में हुई BKU की प्रेस वार्ता

पूनिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों का संपूर्ण कर्जा 10 दिन में माफ करने की बात कही थी. वहीं संपूर्ण कर्ज की वजह सरकार दो लाख तक का कर्ज माफ करने पर आ गई. उसमें भी प्रदेश के लाखों किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पानी के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं. कहीं किसान विद्युत दर बढ़ने को लेकर परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अपने वादों को निभाने की जगह किसानों की समस्याओं को बढ़ाने का काम कर रही है.

पढ़ें: Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी

आगे उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार किसानों से कई वादे कर सत्ता में आ गई, लेकिन करीब 10 महीने बीत जाने के बावजूद किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ. अगर सरकार किसानों की समस्याओं का 2 महीनों में समाधान नहीं करती है तो, वे किसानों के साथ 15 नवंबर के बाद बाड़मेर या भरतपुर में रेलवे ट्रैक पर महापड़ाव डालेंगे

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी भत्ता, ब्याज मुक्त ऋण, सहित कई वादे किए थे. लेकिन चुनाव के बाद भूल गए. किसानों को ऋण नहीं मिल रहा है. कई किसानों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. पुनिया ने कहा कि नर्मदा नहर से बाड़मेर के कई गांव को सिंचाई के लिए पानी मिले, इसके लिए सरकार योजना बनाए. सरकारी समर्थन मूल्य पर फसल की खरीद की व्यवस्था की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details