बाड़मेर. भाजपा के पार्षदों ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर सभापति का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं. नगर परिषद द्वारा भेदभाव किया जा रहा है. इसके साथ ही पिछले 8 महीनों से बोर्ड बैठक नहीं बुलाने को लेकर भी नाराजगी भी जाहिर की.
बाड़मेर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद में बोर्ड बने हुए एक साल होने को है, लेकिन विकास कार्य के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. थोड़ा बहुत कहीं विकास कार्य हुआ है तो सिर्फ कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में हुआ है. आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पार्षदों के वार्ड में जानबूझकर विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं. नगर परिषद द्वारा भेदभाव किया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीनों से नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग नहीं हुई है. इसको लेकर सभापति से बात की है. वे कोविड-19 का हवाला दे रहे हैं, जबकि लोकसभा और विधानसभा चल सकती है, तो बोर्ड मीटिंग भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर नगर परिषद ने इस तरह से भेदभाव पूर्ण रखा तो हम आगे की रणनीति बनाएंगे और नगर परिषद के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करेंगे.