राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बीजेपी पार्षदों ने किया नगर परिषद कार्यालय का घेराव, सभापति पर लगाया भेदभाव करने का आरोप

बाड़मेर नगर परिषद के बीजेपी पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंच कर सभापति का घेराव किया और विकास कार्यों में बीजेपी पार्षदों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में विकास हुआ है, जबकि भाजपा पार्षदों के वार्ड में जानबूझकर विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं.

BJP Councilors Protest, Barmer Municipal Council News
बीजेपी पार्षदों ने किया नगर परिषद कार्यालय का घेराव,

By

Published : Oct 12, 2020, 5:48 PM IST

बाड़मेर. भाजपा के पार्षदों ने सोमवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर सभापति का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी पार्षदों ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं. नगर परिषद द्वारा भेदभाव किया जा रहा है. इसके साथ ही पिछले 8 महीनों से बोर्ड बैठक नहीं बुलाने को लेकर भी नाराजगी भी जाहिर की.

बीजेपी पार्षदों ने किया नगर परिषद कार्यालय का घेराव

बाड़मेर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चांडक ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद में बोर्ड बने हुए एक साल होने को है, लेकिन विकास कार्य के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. थोड़ा बहुत कहीं विकास कार्य हुआ है तो सिर्फ कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में हुआ है. आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पार्षदों के वार्ड में जानबूझकर विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं. नगर परिषद द्वारा भेदभाव किया जा रहा है.

साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीनों से नगर परिषद की बोर्ड मीटिंग नहीं हुई है. इसको लेकर सभापति से बात की है. वे कोविड-19 का हवाला दे रहे हैं, जबकि लोकसभा और विधानसभा चल सकती है, तो बोर्ड मीटिंग भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर नगर परिषद ने इस तरह से भेदभाव पूर्ण रखा तो हम आगे की रणनीति बनाएंगे और नगर परिषद के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करेंगे.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव: कांग्रेस ने गठित की नई कमेटी, प्रत्याशियों के चयन और प्रचार की संभालेगी बागडोर

बाड़मेर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने कहा कि भाजपा पार्षदों ने मुलाकात की है, लेकिन उन्होंने इस तरह की कोई बात नहीं की है. उन्होंने यह जरूर कहा है कि बारिश का मौसम बंद हो गया है. अब विकास कार्य शुरू करवाया जाएं, जबकि मैंने पहले से ही 55 वार्डों के लिए विकास कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. वार्डों में जाकर जहां कहीं भी सड़कें टूटी हैं तो उसका एस्टीमेट बना कर लाएं. उस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा .

उन्होंने कहा कि बाड़मेर शहर के 55 वार्डों में टूटी सड़कों के यह पेच कार्य शुरू कर दिया है. दीपावली तक शहर के सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने बोर्ड मीटिंग को लेकर कहा कि कोरोना की वजह से पिछले कुछ समय से ही बोर्ड मीटिंग नहीं हो पाई है, लेकिन नगर परिषद बोर्ड मीटिंग को लेकर में सलाह ले रहा हूं और शीघ्र ही बोर्ड मीटिंग आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details