बाड़मेर.सब्जी मंडी से फैला कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 3 जुलाई को एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित किया था. जिसकी अवधि शुक्रवार रात 12 बजे पूरी हो रही है. अब प्रशासन ने फैसला लिया है कि बाड़मेर में नियमों के साथ अनलॉक किया जाएगा. ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम से कम हो.
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. इस संक्रमण को रोकने के लिए 3 जुलाई से एक सप्ताह के लिए लगाया गया लॉकडाउन आज रात समाप्त हो जाएगा. शनिवार से बाड़मेर नए नियमों के साथ अनलॉक होगा. उन्होंने बताया कि बाड़मेर बाजार सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक ही खुले रहेंगे. वहीं सब्जी मंडी सुबह 5 बजे से सुबह के 11 बजे तक खुली रहेंगी.