पचपदरा (बाड़मेर).राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. मेगा हाईवे पर एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद कार एक के बाद एक पलटी खाते हुए मेगा हाईवे से नीचे गिर गई और एक पेड़ से कार टकराकर रुक गई. कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से पिचक गई. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
जिले के पचपदरा थाना इलाके के भांडियावास गांव के पास मेगा हाईवे पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. कार पलटते हुए मेगा हाईवे से उतरकर एक पेड़ से टकरा गई. आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने इस हादसे की सूचना पुलिस देने के साथ ही आनन-फानन में घायलों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया. सूचना के बाद पचपदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें :राजस्थान : चूरू में ट्रैलर ने वैन को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
पचपदरा थाने के सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के भांडियावास मेगा हाईवे पर शुक्रवार दोपहर को बालोतरा से जोधपुर की तरफ जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे की सूचना मिलने पर थाने हेड कांस्टेबल करणसिंह मय टीम मौके पर पहुंचे. हेड कांस्टेबल करण सिंह ने बताया कि बालोतरा से एक कार में सवार होकर चार लोग जोधपुर किसी काम से जा रहे थे और यह सभी आपस में रिश्तेदार हैं.
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं, जिन्हें नाहटा अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक के शव को नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रथम दृष्टया कार अनियंत्रित होने की वजह से हादसा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि, अब तक हादसे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा.