बाड़मेर. गुजरात से आने वाले अवैध बायोडीजल का 'खेल' अब गहलोत सरकार के लिए बड़ा सवाव बन गया है. आज बाड़मेर जिले के करीब 200 पेट्रोल पंप धारकों ने ऐलान कर दिया कि कल से सरकारी वाहनों में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही 25 तारीख से पेट्रोल और डीजल की सप्लाई आगे के लिए नहीं मंगवाई जाएगी और सभी पेट्रोल पंप बंद कर दिए जाएंगे.
पेट्रोलपंप मालिकों का आरोप है कि अवैध तरीके से बायोडीजल के काले कारोबार ने पेट्रोल पंप धारकों का धंधा चौपट कर दिया है जिसका नुकसान राजस्थान की गहलोत सरकार को भी प्रतिदिन उठाना पड़ रहा है.