राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कल से सरकारी वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, अवैध बायोडीजल की सप्लाई के विरोध में पेट्रोलपंप मालिकों का ऐलान

गुजरात से आने वाले अवैध बायोडीजल से गहलोत सरकार को प्रतिदिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है. ऐसे में बाड़मेर के 200 पेट्रोल पंप धारकों ने ऐलान किया है कि सरकारी वाहनों में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई नहीं की जाएगी.

अवैध बायोडीजल, बाड़मेर पेट्रोल पंप,  गहलोत सरकार illegal biodiesel  .barmer petrol pump , Gehlot government
अवैध बायोडीजल सप्लाई के विरोध में प्रदर्शन

By

Published : Sep 15, 2021, 4:32 PM IST

बाड़मेर. गुजरात से आने वाले अवैध बायोडीजल का 'खेल' अब गहलोत सरकार के लिए बड़ा सवाव बन गया है. आज बाड़मेर जिले के करीब 200 पेट्रोल पंप धारकों ने ऐलान कर दिया कि कल से सरकारी वाहनों में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही 25 तारीख से पेट्रोल और डीजल की सप्लाई आगे के लिए नहीं मंगवाई जाएगी और सभी पेट्रोल पंप बंद कर दिए जाएंगे.

पेट्रोलपंप मालिकों का आरोप है कि अवैध तरीके से बायोडीजल के काले कारोबार ने पेट्रोल पंप धारकों का धंधा चौपट कर दिया है जिसका नुकसान राजस्थान की गहलोत सरकार को भी प्रतिदिन उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें:सदन में हंगामा: दिलावर ने कहा- मेवात क्षेत्र बन गया मिनी पाकिस्तान, ब्रज क्षेत्र को एक समुदाय से विहीन बनाने का चल रहा काम

गुजरात से बाड़मेर जिले में लगातार अवैध रूप से आ रहे बायोडीजल को लेकर आज जिले के पेट्रोल पंप मालिकों ने कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को दो टूक कहा कि कल से सरकारी वाहनों में पेट्रोल-डीजल नहीं भरवाया जाएगा. जब तक अवैध रूप से आ रहे बायोडीजल पर रोक नहीं लगेगी, सरकारी गाड़ियों में डीजल नहीं भरा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details