बालोतरा (बाड़मेर). नगर परिषद चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान दल संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए है. इससे पहले द्वितीय और अंतिम प्रशिक्षण के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक करण सिंह और जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े कार्मिकों को चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी देने के साथ सजग रहकर निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया.
चुनाव पर्यवेक्षक करण सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया संपादित होगा. उन्हेंने कहा कि जिन कार्मिकों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि चुनाव संपादित कराने की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करवाएं. उन्होंने कहा कि चुनाव का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है. चुनाव का कार्य बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए.
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक करण सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी के साथ मास्टर्स टेनर्स मुकेश पंचोरी और डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. बता दें कि शनिवार को प्रातः सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे मतदान होगा.
कोटा के सांगोद में मतदान की तैयारियां हुई पूरी
कोटा के सांगोद नगर पालिका के लिए शनिवार को मतदान होगा. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनावों को लेकर शुक्रवार को यहां पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर दिनभर तैयारियां चलती रही. मतदान दल के कर्मचारियों को राजकीय महाविद्यालय बोरदा में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को मतदान बूथों पर भेजा गया. बूथों पर पहुंचने के बाद दलों ने मतदान सम्बंधी तैयारियां पूर्ण की. देर रात तक मतदान कर्मी तैयारियों में जुटे रहे.