बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में बड़ा हादसा होने से अफरातफरी मच गई है. यहां पर गिड़ा इलाके में टांका निर्माण के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए हैं. ऐसे में मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है जबकि घटना की जानकारी के बाद तहसीलदार एवं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. वहीं जेसीबी, ट्रैक्टर और लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
मामले की जानकारी पर बायतु उपखंड अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. साथ ही बाड़मेर के जिला कलेक्टर ने भी घटना की पूरी जानकारी दी है. साथ ही बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक ने उप अधीक्षक महावीर प्रसाद को जिला मुख्यालय से मौके के लिए रवाना किया है. मलबे में मजदूरों के दबने की सूचना के बाद आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे हैं.