बाड़मेर. आमतौर पर देखा जाता है कि श्मशान घाट में कोई भी जाना पसंद नहीं करता लेकिन बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक श्मशान घाट अपने आप में अनोखे तरीके से बनाया गया है, क्योंकि नगर परिषद की ओर से समय-समय पर इस श्मशान घाट में कई विकास कार्य करवाए गए हैं.
बाड़मेर विधायक ने सार्वजनिक श्मशान घाट में नवनिर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण किया बता दें कि अब इन विकास कार्यों में एक और विकास का कार्य सोमवार को जुड़ गया है. जिसमें आम लोगों को राहत देने के लिए नगर परिषद की ओर से विश्रामगृह बनाया गया है. बाड़मेर शहर के चौहटन रोड पर स्थित सार्वजनिक शमशान घाट में नवनिर्मित विश्रामगृह का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, हमीरपुरा मठ के महंत नारायण पुरी, गंगागिरी मटके महंत कुशाल गिरी महाराज ने नवनिर्मित विश्राम गृह का फीता काटकर लोकार्पण किया. बाड़मेर नगर परिषद ने सार्वजनिक श्मशान घाट में विश्राम गृह के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि की स्वीकृत की. जिससे इस विश्राम में गृह का निर्माण कार्य करवाया गया.
श्मशान घाट में 10 साल पहले कोई खास व्यवस्था नहीं थी, लेकिन पिछले 10 सालों में श्मशान घाट का नक्शा बदल कर चारों तरफ विकास हुआ है क्योंकि श्मशान घाट समिति से जुड़े लोग हमेशा यहां पर विकास कार्यों को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ करते रहते हैं.