बाड़मेर. शहर के अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय जीवन कौशल बाल विकास मेले का आयोजन किया गया. इस जिला स्तरीय जीवन कौशल बाल विकास मेले विभिन्न विद्यालयों से आए 60 छात्रों ने भाग लिया.
इस मेले में 'आओ गीत गाए, आओ चित्र बनाएं' के साथ वाद-विवाद, जनसंख्या शिक्षा क्विज और रोल प्ले जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय जीवन कौशल बाल विकास मेले में भाग लेंगे. इस अवसर पर विज्ञान सेमिनार में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली स्थानीय विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका दीपा स्वामी को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया.