बाड़मेर. कोरोना का संक्रमण अभी कम हुआ है खत्म नहीं. ऐसे में लापरवाही भारी पड़ सकती है. कोरोना वैक्सीन आने से लोग बेपरवाह हो गए हैं. जिसे देखते हुए बाड़मेर प्रशासन एक बार फिर से सतर्क हो गया है.
बाड़मेर जिला प्रशासन हुआ सतर्क बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि महाराष्ट्र में जिस तरह से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं, आशंका है कि कोरोना नई लहर हो सकती है. ऐसे में एक लापरवाही भारी पड़ सकती है. ऐसे में कोरोना जंग को पूरी तरह जीतने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है.
पढ़ें- बाड़मेर में 2 विद्यालय को मिला जिला समान परीक्षा का दायित्व, अप्रैल में हो सकती है जिला परीक्षा
बाड़मेर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और साथ ही जिले वासियों से भी आपके माध्यम से अपील करना चाहूंगा कि कोरोना पूरी तरह से अभी तक खत्म नहीं हुआ है इसलिए मास्क अवश्य पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.
उन्होंने कहा कि टीकाकरण चल रहा है ऐसे में अभी फ्रंटलाइन वर्कर को ही यह टीका लग पाया है. आम जन को टीका लगने में अभी भी समय लगेगा. बाड़मेर जिले में अब तक 5 हजार 505 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए जिनमें से एक्टिव के सिर्फ 13 हैं और अब तक 85 लोगों की जान गई है.