राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिफाइनरी का निरीक्षण करने अशोक गहलोत पहुंचे पचपदरा, कहा- रिफाइनरी देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट - बाड़मेर न्यूज

बाड़मेर में सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने एक दिवसीय दौरे पर पचपदरा रिफाइनरी का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की बैठक कर प्रोजक्ट की संपूर्ण जानकारी ली. साथ ही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने रिफाइनरी को देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया. बता दें कि 2013 में रिफाइनरी लगने के बाद सरकार बदलने से इसका काम अटक गया था, जो फिर से तेजी से आगे बढ़ रहा है.

बाड़मेर न्यूज, barmer news

By

Published : Nov 4, 2019, 9:44 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने एक दिवसीय दौरे पर जिले के पचपदरा पहुंचे, जंहा उन्होंने रिफायनरी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की. रिफाइनरी प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के साथ उन्होंने आवश्यक फीडबैक लिया और इस बात पर खुशी जाहिर की कि यहां स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार दिया जाएगा. साथ ही देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा, जहां रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल इंडस्ट्रीज एक साथ होगी.

रिफाइनरी प्रोजेक्ट राजस्थान की तस्वीर बदलने का काम करेगा

सरकार बदलने के बाद अटका था रिफाइनरी का काम

बता दें कि प्रदेश के ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दौरा अहम माना जा रहा है. वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री रहते हुए अशोक गहलोत ने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी. लेकिन, 2014 में सरकार बदलने के बाद रिफाइनरी का 5 साल तक काम अटका रहा. वहीं अब प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार आने के बाद से प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है और खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार इसकी मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को हराने के लिए बेनीवाल का साथ जरूरी था, लेकिन निकाय चुनाव में नहीं : सतीश पूनिया

रिफाइनरी प्रोजेक्ट की ली संपूर्ण जानकारी

रिफाइनरी क्षेत्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य को जांचा, वहीं क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी स्थित कार्यालय पहुंचकर रिफाइनरी प्रोजेक्ट के डेमो पर चर्चा करते हुए सम्पूर्ण जानकारी ली.साथ ही उन्होंने एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर रिफाइनरी के कार्यों में तेजी लाने की बात कही.


रिफाइनरी को बताया देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा की रिफाइनरी को देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया. गहलोत ने कहा कि आने वाले समय में ये प्रोजेक्ट राजस्थान की तस्वीर बदलने का काम करेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि अब तक 1800 करोड़ का काम हो चुका है और आने वाले समय में 18 हजार के प्रोजेक्ट और निकलेंगे और कार्यों को गति मिलेगी.

पढ़ें : मोदी सरकार को घेरने की तैयारी, विपक्षी दलों ने की रणनीति पर चर्चा

वहीं स्थानीय लोगों को रोजगार देने के सवाल पर कहा कि रिफाइनरी को लेकर टेक्निकल लोगों की आवश्यकता होगी. ऐसे में यहां के युवा मेहनत करें और टेक्निकल क्षेत्र में आगे आएं, ताकि रोजगार का अवसर उन्हें मिल सके. साथ ही उन्होंने 2022 तक रिफाइनरी का प्रोजेक्ट पूरा होने की बात कही.

गहलोत के पचपदरा में रिफाइनरी क्षेत्र में बने हैलीपेड पर उतरते ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन खान समेत कांग्रेसजनों ने गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, पशुपालन विभाग एवं खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details