राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिता के घर जा रही विवाहिता का अपहरण के बाद दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - Married woman raped in Barmer

राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन के सेड़वा थाना अंतर्गत एक विवाहिता को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

married woman kidnapped  Married woman raped in Barmer, बाड़मेर में विवाहिता को अगवा कर रेप
विवाहिता से किया दुष्कर्म

By

Published : Jan 19, 2021, 2:42 PM IST

चौहटन (बाड़मेर).राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन के सेड़वा थाना अंतर्गत एक विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने सेड़वा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

दरअसल बाड़मेर जिले के चौहटन के सेड़वा थाना अंतर्गत एक विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार विवाहिता अपने पीहर आई हुई थी और शनिवार शाम को अपने चाचा के घर से आधार कार्ड लेकर पिता के घर जा रही थी. तभी बीच राह उसका परिचित एक व्यक्ति गाड़ी लेकर आया और अंदर बैठने को कहा. मना करने पर उसे जबरन विवाहिता को गाड़ी में बिठा कर ले गया और सूनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें:अलवर : तेल चोरी की वारदात का खुलासा, चोरी किए गए तेल सहित तीन गिरफ्तार

इस घटना के बारे में किसी को बताने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी. इस दौरान पास में खेत में काम करने वाले एक व्यक्ति ने बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया जिसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. यह घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. पीड़िता ने अगले दिन सेड़वा थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल शुरू की और आरोपी को पकड़े के साथ वाहन को भी जब्त किया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट पेश कर अपने साथ हुए घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज करवाया था जिस पर इस संबंध में धारा 384 , 376 , 365 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details