बालोतरा (बाड़मेर).जिले के बालोतरा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राजस्थान का सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी के कार्यों में अब तेजी देखने को मिल रही हैं. साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत खुद इसको लेकर काफी संवेदनशील नजर आ रहे है. इस दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार गोविंद शर्मा ने पचपदरा पहुंच रिफाइनरी स्थल पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का जायजा लिया.
रिफाइनरी कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री के सलाहकार बता दें कि प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने वाली रिफाइनरी पश्चिमी राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर के पचपदरा में लगने वाली है, जंहा कार्य तेजी के साथ अब चलता नजर आ रहा है. जिसकी प्रभावी मोनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निजी सलाहकार गोविंद शर्मा को हर माह पचपदरा भेज कार्यो की जानकारी ले रहे है.
पढ़ें- बाड़मेर पहुंचा जापानी बुखार का वायरस, सिणधरी में मिली पहली मरीज
जानकारी के अनुसार, 43 हजार 129 करोड़ की रिफाइनरी की इस परियोजना में अब तक 20 हजार 740 करोड़ के कार्य के वर्क ऑडर जारी हो चुके है. साथ ही 48 प्रतिशत कार्य अब तक मूर्त रूप में आ रहा है, जो कार्य शुरू हुआ है उसका समय पर भौतिक रूप में किर्यान्विती हो. उसको लेकर समय-समय पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एचपीसीएल, जिला प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से संबंधित विभाग से मॉनिटरिंग करके इस कार्य को 30 महीने में पूरा कर शुरू कर दिया जाएगा.
साथ ही 4 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जब रिफाइनरी स्थल का जायजा लिया था. उसके बाद से ही रिफाइनरी के कार्यों में तेजी देखने को मिली है और लगातार मुख्यमंत्री खुद इसके कार्यों को लेकर निर्देशित करते हुए नजर आ रहे हैं. देखा जाय तो रिफाइनरी स्थल की चार दिवारी का काम अब लगभग पूरा हो चुका है. इसके साथ ही जमीनी स्तर पर चलने वाले कार्य भी अब शुरू हो चुक है.