बाड़मेर. जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस संक्रमण की चेन को रोकने के लिए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बाड़मेर शहर और उसके परिधि क्षेत्र में 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया है.
इस दौरान आमजन की आवाजाही पर भी पाबंदी लगा दी गई है. वहीं कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते उत्तरलाई रोड स्थित आईटीआई सेंटर में बनी कोविड-19 केयर सेंटर में मरीजों की संख्या पूरी हो गई है. ऐसे में अब प्रशासन ने बढ़ते कोविड-19 के मरीजों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अब कोविड-19 केयर सेंटर की जगह चिह्नित करने जुट गए है.
कोविड केयर सेंटर ढूढने में जुटी प्रशासन पढ़ेंःउदयपुर: पीटा एक्ट कार्रवाई में पकड़ी युवती कोरोना संक्रमित, 11 पुलिसकर्मी सेल्फ क्वॉरेंटाइन
इसी के तहत शनिवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, एडीएम राकेश कुमार शर्मा, एसडीएम नीरज मिश्र, पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया, सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी समेत कई चिकित्सा एवं प्रशासनिक ने लंगेरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल को कोविड-19 केयर सेंटर के लिए चिन्हित किया है. सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में उतरलाई रोड स्थित आईटीआई सेंटर के भवन में वर्तमान में कोविड-19 केयर सेंटर संचालित किया जा रहा है. जहां पर मरीजों का इलाज किया जाता है.
लेकिन अब वहां पर मरीजों को रखने की संख्या पूरी हो गई है. ऐसे में अब प्रशासन द्वारा दूसरा कोविड केयर सेंटर सामाजिक न्याय अधिकारिता छात्रावास के भवन को बनाया गया है. अब पॉजिटिव आने वाले मरीजों को इस भवन में रखा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, इस को ध्यान में रखते हुए अब एहतियात के तौर पर कोविड-19 केयर सेंटर के लिए जगह चिन्हित की जा रही है.
इसी के चलते शनिवार को लगेरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे हैं. इस अस्पताल के संचालक ने स्वेच्छा से अपने अस्पताल को कोविड-19 केयर सेंटर बनाने के लिए इच्छा जाहिर किया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे हैं. जिसके बाद अब यह अस्पताल कोविड-19 केयर सेंटर के लिए चयनित किया गया है. आवश्यकता होने पर इसे उपयोग में लिया जाएगा.
पढ़ेंःकोरोनिल दवा पर राजस्थान हाईकोर्ट ने पतंजलि को जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब
गौरतलब है कि बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिले में आंकड़ा 432 तक पहुंच गया है. ऐसे में वर्तमान में संचालित कोविड-19 केयर सेंटर मरीजों की संख्या पूरी हो गई है. ऐसे में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कोविड-19 केयर सेंटर के लिए जगह तलाशना शुरू कर दिया है.