राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बाड़मेर के बायतु में ABVP ने 100 से ज्यादा गरीब परिवारों की मदद की

बाड़मेर के बायतु में लॉकडाउन के दौरान शनिवार को एबीवीपी ने 100 से ज्यादा गरीब परिवारों की मदद की है. एबीवीपी सदस्यों ने गरीब परिवार को खाने-पीने और अन्य सामग्रियों का वितरण किया.

लॉकडाउन, Baytu at Barmer
लॉकडाउन के दौरान बाड़मेर के बायतु में गरीब परिवारों की मदद

By

Published : Mar 29, 2020, 3:06 PM IST

बायतु (बाड़मेर).पूरा विश्व इन दिनों कोरोना वायरस से फैली महामारी से परेशान. इस महामारी को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, शनिवार को बाड़मेर के बायतु में एबीवीपी सदस्यों ने सराहनीय पहल करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर 100 से ज्यादा परिवारों की मदद की.

नगर उपाध्यक्ष हरि सिंह कड़वासरा ने बताया कि संकट के इस समय में बायतु मुख्यालय के आस-पास की कच्ची बस्तियों में बसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद कर रहे हैं और प्रशासन से भी आग्रह किया है कि अगर एबीवीपी की मदद की आवश्यकता है तो वो तैयार हैं.

पढ़ें:कोटा: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मीटर रीडिंग लेने जाने के आदेश को निरस्त करने की मांग की

वहीं, जिला महाविद्यालय प्रमुख श्रवण सारण ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की अपील की पालना करते हुए घरों में रहें. एबीवीपी कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी आगे आया है और आगे भी जरूरत पड़ी तो सरकार और स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार हर तरह की मदद करने के लिए तैयार हैं. इस दौरान नगर उपाध्यक्ष रतनलाल राव और टीकमचंद जाणी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details