राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: दहेज हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने SP को सौंपा ज्ञापन - Dowry murder case in Barmer

बाड़मेर के लक्ष्मीनगर इलाके में करीब एक महीने पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति और जेठ को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पीड़ित परिवार ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरिपयों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय की गुहार लगाई है.

Dowry murder case in Barmer, Victim family submitted memorandum to SP
पीड़ित परिवार ने SP को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 22, 2020, 7:21 PM IST

बाड़मेर.शहर के लक्ष्मी नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक महीना बीत जाने के बाद भी 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है. गुरुवार को पीड़ित परिवार ने समाज के लोगों के साथ एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित परिवार ने SP को सौंपा ज्ञापन

शहर के लक्ष्मी नगर इलाके में करीब एक महीना पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने में ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है. पीड़िता का कहना है कि मामले को लेकर राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है.

क्या था मामला...

शहर के लक्ष्मी नगर इलाके में 28 सितंबर को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसपर मृतका के पिता ने कोतवाली थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें बताया गया कि उसकी पुत्री ममता कंवर का विवाह 20 नवंबर 2019 को नामजद व्यक्ति लक्ष्मी नगर निवासी के साथ किया था. उस समय हैसियत के अनुसार उसे उपहार स्वरूप सोने-चांदी के आभूषण और अन्य घरेलू सामान दिए गए थे.

पढ़ें-बाड़मेर: दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति और जेठ गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. 28 सितंबर को फोन पर सूचना मिली कि बेटी की तबीयत खराब है. इस पर ड्यूटी के बाद वह बाड़मेर पहुंचे तो पुत्री के मौत होने की बात पता चली. उन्होंने पुत्री की हत्या होने की बात कहते हुए मामला दर्ज करवाया था.

हालांकि, पुलिस ने 1 महीने के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पीड़ित पक्ष की ओर से 8 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया था. अब वे लोग इस पूरे मामले में राजीनामे को लेकर दबाव बना रहे हैं, जिसके चलते गुरुवार को पीड़ित परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details