राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से रिफाइनरी क्षेत्र की चारदीवारी का बड़ा हिस्सा टूटा

बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में बारिश का दौर पिछले तीन दिनों से जारी है. रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.

By

Published : Jul 30, 2019, 12:22 PM IST

बारिश के पानी की निकासी फ़ेल

बाड़मेर. बालोतरा में हुई मूसलाधार बारिश से पानी की निकासी नहीं होने के कारण पचपदरा स्थित रिफाइनरी क्षेत्र की चारदीवारी का एक बड़ा हिस्सा टूट गया. इसी बीच बाड़ा अंडरब्रिज के पास रेलवे लाइन के नीचे से रेत की कंकरीट भी खिसक गई. जिसकी जानकारी होने पर स्टेशन मास्टर ने तत्काल रूप से कार्मिकों की मदद से रेलवे लाइन के नीचे कट्टे व कंकरीट डालकर मार्ग को दुरुस्त करवाया.

बारिश के पानी की निकासी फेल

बता दें कि रिफायनरी क्षेत्र में गिरी चारदीवारी का कार्य लगातार जारी है. कई किलोमीटर क्षेत्र में चारदीवारी का कार्य हो भी चुका है. ऐसे में बारिश के मौसम में पानी की निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं की गई तो रिफाइनरी क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी दीवार टूटने की संभावना बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details