बाड़मेर. कोरोना की दूसरी लहर के चलते तेजी से कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. जिस वजह से दिन-ब-दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में जिले में 53 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा अब 343 पहुंच गया है.
बाड़मेर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और रविवार को एक्टिव केस बढ़कर 343 हो गए हैं. 111 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 14 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा एवं 8 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है. 210 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं.