राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिर बॉर्डर से 2 संदिग्ध पूछताछ के लिए भेजे गए जयपुर, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे - Barmer Latest News

राजस्थान से लगती पाकिस्तानी सीमा से सीमा विरोधी गतिविधियों का एक के बाद एक खुलासा हो रहा है. वहीं, अब एक और नई कड़ी खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगी है. बाड़मेर जिले की सीमा सुरक्षा बल की सूचना पर 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए जयपुर सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन सेंटर भिजवाया गया है.

2 suspects caught on the border,  Anti-border activity latest news
बॉर्डर से 2 संदिग्ध पूछताछ के लिए भेजे गए जयपुर

By

Published : Aug 27, 2020, 11:04 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान से लगती पाकिस्तानी सीमा से सीमा विरोधी गतिविधियों का एक के बाद एक खुलासा हो रहा है. नकली नोटों से शुरू हुई कहानी में सीमा सुरक्षा बल ने घुसपैठियों को मार गिराया और उसके बाद एक पुराने तस्कर का बेटा भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क के चलते एटीएस और एसओजी के हत्थे चढ़ा.

वहीं, अब एक और नई कड़ी खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगी है. देश के बॉर्डर के इलाकों के सबसे बड़े भारत माला प्रोजेक्ट में काम करने वाले 2 संदिग्ध व्यक्तियों को सीमा सुरक्षा बल की सूचना पर पुलिस ने पूछताछ के लिए जयपुर सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन भिजवाया गया है.

पढ़ें-ISI से संबंध होने की आशंका के चलते तस्कर के बेटे से पूछताछ में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

बाड़मेर जिले की सीमा सुरक्षा बल की सूचना पर 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है और उन्हें पूछताछ के लिए जयपुर सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन सेंटर भिजवाया गया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चौहटन क्षेत्र में पुलिस ने 2 संदिग्ध युवकों को पकड़ा है, जो भारत माला प्रोजेक्ट में लेबर का कार्य करते हैं.

जानकारी के अनुसार इनके पास मिले फोन में कई नंबरों के संदिग्ध होने और वह इंटरनेशनल जैसे पाकिस्तान, सऊदी अरब आदि देशों के नंबर हैं. इसके अलावा इनके मोबाइल में कई ऐसे निर्माणाधीन रोड और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के फोटोग्राफ्स व अन्य जानकारी है, जो इन्होंने इंटरनेशनल नंबरों के साथ शेयर किए हैं.

पढ़ें-जासूस गिरफ्तार: दुश्मन देश को भेजता था गोपनीय सूचनाएं, पाक हैंडलिंग ऑफिसर के इशारे पर करता था काम

इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मौजूद होने के कारण उन पर संदेह गहरा गया. लिहाजा गहन जांच पड़ताल और सघन पूछताछ के लिए जयपुर सेंट्रल इंवेस्टिगेशन सेंटर भिजवाया गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

गौरतलब है कि आमतौर पर राजस्थान के बाड़मेर के बॉर्डर की सीमा पिछले कुछ सालों से इस तरह की गतिविधियों के मामले में शांत मानी जाती थी. लेकिन एकाएक इतने बड़े तस्करों के पकड़े जाने के बाद खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं. एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं, जिसने खुफिया व सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details