राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः बालोतरा में शनिवार को कोरोना से 2 मरीजों की मौत - Corona Virus News Barmer

बाड़मेर के बालोतरा में कोरोना वायरस लगातार बढ़ते चला जा रहा है, तो वहीं शनिवार को 2 लोगों की मौत भी हो गई. जिसमें जोधपुर में उपचाररत एक युवक और राजकीय नाहटा अस्पताल में उपचाररत एक महिला शामिल है.

Corona Virus News Barmer
बालोतरा में जारी है कोरोना का कहर

By

Published : Aug 8, 2020, 9:49 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारते जा रहा है. वहीं अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को भी 2 पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. कोरोना के चलते जोधपुर में उपचार चल रहे युवक की मौत हुई. वहीं बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में भी एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई.

बता दें कि बालोतरा उपखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिसके बाद क्षेत्र में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 12 हो गई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक 450 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं कोविड-19 की राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा की जांच रिर्पोट में शनिवार को भी कई मामले सामने आए हैं.

नाहटा अस्पताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराजसिंह पंवार के अनुसार जिस युवक की मौत हुई है. जिनमें एक महिला का उपचार बालोतरा राजकीय नाहटा अस्पताल में चल रहा था. वहीं दूसरे युवक का जोधपुर में उपचार चल रहा था. उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसके चलते उनकी मौत हुई है. दोनों मरीजों को पूर्व में बड़ी बीमारी थी.

पढ़ें-झालावाड़ में कोरोना के 23 नए पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 742

बता दें कि उपखंड में पिछले दो माह में लगातार कोरोना के मरीज शहर, कस्बे और गांव में बढ़ रहे हैं. जिसकी एक वजह यह भी है कि लोग सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते उपखण्ड प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस महकमा लोगों को कोविड-19 के नियमों की पालना कराने के लिए बार-बार जागरूक कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details