राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोरोना का कहर, संक्रमित 11 लोगों की मौत...237 नए पॉजिटिव केस आए सामने - 237 positive patients found

बाड़मेर में कोरोना का कहर देखा जा रहा है. गुरुवार को 11 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर जिले में 237 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए.

237 पॉजिटिव मरीज मिले, एक्टिव केस का आंकड़ा 2309 पहुंचा, Corona blast in Barmer,  11 people died,  237 positive patients found
बाड़मेर में कोरोना से 11 लोगों की मौत

By

Published : Apr 29, 2021, 10:26 PM IST

बाड़मेर.कोविड-19 की दूसरी कहर लगातार भयावह और जानलेवा साबित हो रही है. सरहदी जिले बाड़मेर में कोरोना का कहर देखा जा रहा है. गुरुवार को 11 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर जिले में 237 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए. इसी के साथ ही जिले में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 2309 पहुंच गया है.

बाड़मेर जिले में गुरुवार को प्राप्त 3234 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 237 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार को एक्टिव केस बढ़कर 2309 हो गये हैं. 402 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर, 11 मरीज कोविड केयर सेंटर आईटीआई बाड़मेर, 69 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा, 2 मरीज कोविड केयर सेंटर नाकोड़ा रोड़ बालोतरा एवं 44 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हैं.

पढ़ें:भीलवाड़ा ने ऑक्सीजन मैनेजमेंट में भी की जीत हासिल...जिले में नहीं है ऑक्सीजन की कमी

उन्होंने ने बताया कि 1781 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. 29 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. नये मामलों के साथ ही जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 8370 पॉजिटिव मरीज मिले हैं एवं 113 लोगों की मौत हुई है. साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 283 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 69 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती हैं.

गरीब परिवारों को 28.56 लाख की राशि का हस्तान्तरण

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में कोविड-19 के कारण जिले की पंचायत समिति गडरारोड, बायतु, बालोतरा, पायला कलां, गिडा, सिणधरी, शिव एवं धोरीमना तथा नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा के 2856 परिवारों को कुल 28 लाख छप्पन हजार रुपये पात्र परिवारों के खाते में हस्तान्तरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में कोविड-19 के कारण बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत सम्मिलित परिवारों, बीओसीडब्ल्यु द्वारा पंजीकृत श्रमिकों, स्ट्रीट वेण्डर्स, अन्य श्रमिक, रिक्शा चालक एवं निराश्रित तथा असहाय जरूरतमंद परिवार जिन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से कोई पेंशन नहीं मिल रही है, को वितीय वर्ष 2021-22 में माह अप्रैल, 2021 में एक हजार रुपए प्रति परिवार भुगतान के लिए स्वीकृति दी गई है.

पढ़ें:भामाशाहों ने लोहावट सीएचसी पर की 60 ऑक्सीजन सिलेंडर देने की घोषणा

उन्होंने बताया कि आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा तथा संबंधित विकास अधिकारियों से पात्रता की जांच पश्चात् प्राप्त सूचीयों के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र बाड़मेर में 647 एवं नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा में 300, गडरारोड़ पंचायत समिति में 316, बायतु में 274, बालोतरा में में 335, पायला कलां में 115, गिड़ा में 285, सिणधरी में 117, शिव में 257 एवं धोरीमना में 210 परिवारों सहित कुल 2856 परिवारों को कुल 28 लाख 56 हजार रूपये की राशि स्थानान्तरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि इनमें से 2727 पात्र इकाइयों को जिला स्तर से डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में तथा शेष 129 परिवारों को नकद भुगतान संबंधित नगर परिषद आयुक्त एवं विकास अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details