राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: बायतु में 100 बेड के कोविड केयर सेंटर शुरू, मंत्री हरीश चौधरी ने दिए अधिकारियों को उचित इलाज के निर्देश - बायतु पीजी कॉलेज कोविड केयर सेंटर

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु में 100 बेड के कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को सेंटर में आने वाले मरीजों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए.

barmer latest news  rajasthan latest news
राजस्व मंत्री के प्रयासों से बायतु में 100 कोविड केयर सेंटर शुरू

By

Published : Apr 30, 2021, 10:43 PM IST

बायतु (बाड़मेर). क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु पीजी कॉलेज को कोविड केयर सेंटर में तब्दील करते हुए 100 बेड की व्यवस्था करवाई है.

इसमें 30 ऑक्सीजन समेत अन्य सुविधाओं से लैस है. जबकि, 70 बेड सामान्य श्रेणी के हैं. राजस्व मंत्री के निर्देश पर बायतु पीजी कॉलेज में शुरू किए गए इस सेंटर में अब एक साथ 100 मरीजों का इलाज हो सकेगा. गंभीर एवं होम आइसोलशन में नहीं भेजे जा सकने वाले कोविड मरीजों को इसमें रखा जा सके.

पढ़ें:ऑक्सीजन की किल्लत पर रात में ही जयपुर गए विधायक मेवाराम जैन, रेमडेसिवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की व्यवस्था कर लौटे

इस कोविड केयल सेंटर की शुरुआत करते हुए राजस्व मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में ओपीडी की व्यवस्था को सुचारू रखते हुए कोविड मरीजों का पीजी कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटर में पूरा इलाज उपलब्ध करवाया जाए. मरीजो के रहने खाने की समुचित व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने में शिद्दत से प्रयास कर रही है. लेकिन प्रदेश कोरोना से तभी जंग जीत पाएगा जब प्रत्येक प्रदेशवासी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करेंगे.

राजस्व मंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त राजस्थान में कोरोना तेजी से फैल रहा है, अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है. ऐसी स्थिति में बचाव ही उपचार है. उन्होंने कहा कि शादियों एवं अन्य आयोजनों में शामिल होने से बचें.

कॉविड-19 में सहयोग के लिए बीएलएमसीएल ने 19 लाख का चेक सौंपा..

कोरोना महामारी जहां एक तरफ तेजी से अपने पैर पसार रही है. वहीं दूसरी ओर सरकार और प्रशासन की मदद करने के लिए भामाशाह निजी कंपनियां आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में जे एस डब्लू एनर्जी लिमिटेड और राजस्थान सरकार की ज्वाइंट वेंचर कंपनी बाड़मेर लिग्नाइट माइनिंग कंपनी की ओर से शुक्रवार को जिला कलक्टर कोविड कोष में 19 लाख का चेक सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details