राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना से युवा व्यापारी की मौत, प्रशासन ने व्यापारियों संग बैठक कर लिए सख्त निर्णय

बारां जिले के अंता में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को 45 वर्षीय सर्राफ की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. ऐसे में व्यापार महासंघ के साथ बैठक कर कस्बे में कोरोना को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया है. कस्बे में कोरोना से अब तक 5 मौतें हो चुकी हैं. वहीं 125 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं.

The administration met the traders and took strict decisions regarding the corona
प्रशासन ने व्यापारियों संग बैठक कर कोरोना को लेकर लिए सख्त निर्णय

By

Published : Sep 2, 2020, 7:16 AM IST

अंता (बारां).कस्बे में एक के बाद एक कोरोना से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को 45 वर्षीय सर्राफ की मौत के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत समिति सभागार में व्यापार महासंघ के साथ बैठक की. इसमें कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया.

प्रशासन ने व्यापारियों संग बैठक कर कोरोना को लेकर लिए सख्त निर्णय

बैठक में बाजार को बंद रखने, दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न होने देने, बाइक का प्रयोग केवल सिंगल व्यक्ति द्वारा करने, बेवजह बाजारों में भृमण न करने तथा रात्रि को 8 बजे के बाद मोहल्लों में जगह-जगह बैठकी करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. साथ ही कस्बे के मुख्य मार्गों पर पुलिस जाब्ता तैनात कर बगैर मास्क के बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान बनाने का भी निर्णय लिया गया.

यह भी पढ़ें:चूरू: कोरोना पॉजिटिव बाल अपचारी हुआ फरार, मचा हड़कंप

बैठक में चिकित्सा प्रभारी वीएन तिवारी ने बताया की कस्बे में कोरोना काफी हद तक हावी हो चुका है. कोरोना जांच में 50 प्रतिशत आंकड़े सामने आ रहे हैं. जो कस्बे के लिए जो चिंता का विषय है. इसकी रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक होकर कोरोना की गाइड लाइन की पालना करना बेहद जरूरी है. बैठक में एसडीओ रजत विजय वर्गीय ने कहा कि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन के साथ-साथ आमजन भी जागरूक होकर सहयोग करें तभी कस्बे को इस महामारी से निजात दिला सकते हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना की गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में तहसीलदार नवनन्द सिंह, थानाधिकारी उमेश मेनारिया, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रामेश्वर खण्डेलवाल समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details