बारां. जिले में इन दिनों गेंहू की बंपर आवक जारी है . गेंहू की बंपर आवक के चलते पिछले एक सप्ताह से शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है.मंगलवार देर शाम करीब 10 बजे ग्रामीणों क्षेत्रों से फसल लेकर आने वाले किसानों के ट्रैक्टरों की लंबी -लंबी कतारें लग गयी. जिसके कारण शहर में जगह जगह जाम लग गया .
राजस्थान में यहां गेंहू की बंपर आवक के कारण पैदा हुई नई समस्या...8 घंटे तक लगा रहा जाम - barna
गेंहू की बंपर आवक के चलते पिछले एक सप्ताह से शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है.
वहीं जाम को खुलवाने के लिए रात भर कोतवाली ओर यातायात पुलिस प्रयास करती रही .लेकिन जाम लंबा होने के कारण यातायात व्यवस्था सुचारू नही हो सकी . पुलिस ने सुबह करीब 7 बजे तक शहर के यातायात व्यवस्था को सुचारू करवाया गया.
बता दें कि बारां कृषि उपज मंडी राजस्थान की विशिष्ठ श्रेणी की कृषि उपज मंडी है. यहां हर वर्ष इसी तरह से गेहूं की बंपर आवक होती है. उस वर्ष भी रिकॉर्ड तोड़ गेंहू की बंपर आवक के चलते मंडी में फसल को रखने के लिए जगह तक नही है . ऐसे में लगातार जारी फसल की आवक के चलते जाम जैसे हालात बने हुए है