बारां. दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शहर के शिक्षण संस्थानों में जश्न का माहौल देखने को मिला. परिणाम घोषित होते ही सफलता अर्जित करने वाले छात्र खुशी से झूम उठे. शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों ने छात्रों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. शहर की निजी संस्थाओं में जश्न की झलक देखने को मिली. निजी संस्था के छात्र दिव्यांशु ने 97.17 और टिया ने 95.17 प्रतिशत अंक हासिल किए. संस्था के कुल 15 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए है.
दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, छात्रों में जश्न का माहौल - baran
दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद शहर के शिक्षण संस्थाओं में जमकर जश्न का माहौल देखने को मिला. छात्रों ने जीत का जश्न मनाते हुए जीत का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया.
इसी प्रकार अन्य निजी संस्था में भी गर्भित गुप्ता ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए. तो वहीं माही बंसल ने 97.66 अंक प्राप्त किए. कुल 13 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए है. छात्रा टिया ने बताया कि वो इस सफलता पर बेहद खुश है. सफलता के पीछे वह श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को देती है. छात्रा का कहना है कि वो भविष्य में आईएएस बनना चाहती है.
छात्र पीयूष मेहता ने अपनी सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता को उनपर गर्व है. उन्होंने अपनी सफलता के पीछे गुरुजन और माता पिता का साथ बताया है. इतना ही नहीं, इस मुकाम को हासिल करने के बाद वे इंजीनियर बनना चाहते हैं.