शाहाबाद(बारां). राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 के निकट शाहाबाद बाईपास पर एक 15 वर्षीय किशोर का शव पड़ा मिला. जिसके कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर शाहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया.
किशोर की ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर मौत - मौत
बारां में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 के निकट शाहाबाद बाईपास पर एक 15 वर्षीय किशोर का शव पड़ा मिला. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. जिसके बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहाबाद
थाना प्रभारी बहादुर सिंह के अनुसार कवाई सालपुरा निवासी मुकेश सहरिया किसी शादी में भाग लेने के लिए जा रहा था, इसी दौरान रात के समय अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली से नीचे गिर गया. रात होने के कारण किसी को घटना का पता नहीं चला.
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त की. जिसके बाद परिजनों की रिपोर्ट के आधार पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर दिया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.