बारां. नेशनल हाईवे नंबर 27 पर शनिवार सुबह फतेहपुर टोल प्लाजा के पास एक स्कूल बस और वैन में टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार 3 बच्चे और वैन में सवार दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बारां अस्पताल में पहुंचाया. घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, वहीं वैन चालक को कोटा रेफर कर दिया गया है.
सदर थाना अधिकारी रामविलास मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के फतेहपुर टोल प्लाजा के पास एक स्कूल की बस और एक वैन में टक्कर हो गई, जिसमें तीन बच्चे घायल हो गए. स्कूल बस गलत साइड में चल रही थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. यह बस खेड़ली केशो से बच्चों को लेकर बारां आ रही थी. घायल बच्चों और वैन में सवार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. दोनों वाहनों को साइड कर कार्रवाई की जा रही है.