राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में स्कूल बस और वैन की टक्कर, 3 बच्चे समेत 5 घायल - ETV Bharat Rajasthan News

School Bus Collided with Van, बारां में नेशनल हाईवे पर शनिवार को स्कूल बस और वैन में टक्कर हो गई. हादसे में बस सवार 3 छात्र सहित 5 लोग घायल हो गए. वैन चालक को कोटा रेफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 10:53 AM IST

बारां में स्कूल बस और वैन की टक्कर

बारां. नेशनल हाईवे नंबर 27 पर शनिवार सुबह फतेहपुर टोल प्लाजा के पास एक स्कूल बस और वैन में टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार 3 बच्चे और वैन में सवार दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बारां अस्पताल में पहुंचाया. घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, वहीं वैन चालक को कोटा रेफर कर दिया गया है.

सदर थाना अधिकारी रामविलास मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के फतेहपुर टोल प्लाजा के पास एक स्कूल की बस और एक वैन में टक्कर हो गई, जिसमें तीन बच्चे घायल हो गए. स्कूल बस गलत साइड में चल रही थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. यह बस खेड़ली केशो से बच्चों को लेकर बारां आ रही थी. घायल बच्चों और वैन में सवार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. दोनों वाहनों को साइड कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें. बूंदी में नेशनल हाईवे 52 पर पलटी बस, हादसे में 1 यात्री की मौत, 14 लोग जख्मी

चालक पर लापरवाही का आरोप : बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि सुबह कोहरा था मगर स्कूल बस उल्टी साइड में चल रही थी, इसलिए बस और वैन में भिड़ंत हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि चालक बस को लापरवाही से चलाता है, कई बार उसे पहले भी टोक चुके हैं. वहीं, सूचना पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और बच्चों की कुशल क्षेम पूछी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details