राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सख्त, 178 दुपहिया वाहनों को किया जब्त - राजस्थान लॉकडाउन

बारां के अन्ता में लॉक डाउन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त रवैया अपनाया गया. पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी करके कस्बे में आने जाने वाले लोगों को घरों पर रहने की हिदायत दी गयी. वहीं बगैर काम के कस्बे में आवारा घूमने वाले लोगों के 178 दुपहिया वाहनों को जब्त किया गया.

baran news, rajasthan news, police aanta, कोरोना न्यूज
लॉक डाउन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त

By

Published : Mar 25, 2020, 12:07 PM IST

अंता (बारां).पुलिस की कड़ी नाकाबंदी के चलते लॉक डाउन का सफल असर देखने को मिल रहा है. पुलिस और प्रशासन की ओर से सुबह से ही लॉक डाउन को लेकर कस्बे में सख्त रवैया अपनाया गया है. जिसके चलते 178 दोपहिया वाहनों को पकड़कर थाने में ले जाया गया है. जिन्हें बाद में चालान बनाकर छोड़ा जा रहा है.

लॉक डाउन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त

थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि बिना कारण कस्बे में घूमने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा, डीएसपी जिनेन्द्र जेन, तहसीलदार नवनन्द सिंह सहित थानाधिकारी रूप सिंह लॉक डाउन को लेकर सुबह से ही कस्बे में कमान सम्भाले हुए हैं. नगर पालिका की ओर से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर फायर ब्रिगेड से कस्बे में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया.

प्रशासन के मुताबिक छिड़काव का क्रम बदस्तूर जारी रहेगा. इसको लेकर पालिका प्रशासन की ओर से फायर ब्रिगेड से दवा छिड़कने के लिए रूट बनाए गए हैं. दूसरी ओर पालिका उपाध्यक्ष रामराज बागड़ी की ओर से लॉकडाउन को लेकर मंगलवार शाम को गरीब लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये गए.

यह भी पढ़ेंःदेशव्यापी लॉकडाउन : कौन-कौन से सामान मिलते रहेंगे, गाइडलाइन जारी

इसी तरह बोहरा समाज की ओर से भी लॉक डाउन को लेकर नाकाबंदी पर तैनात पुलिस के जवानों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई. वहीं कृषि उपज मंडी व्यापारी यूनियन के उपाध्यक्ष अनूप चितोड़ा की ओर से भोजन की व्यवस्था को लेकर 11 हजार रुपये का चेक एसडीओ को सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details