अंता (बारां).पुलिस की कड़ी नाकाबंदी के चलते लॉक डाउन का सफल असर देखने को मिल रहा है. पुलिस और प्रशासन की ओर से सुबह से ही लॉक डाउन को लेकर कस्बे में सख्त रवैया अपनाया गया है. जिसके चलते 178 दोपहिया वाहनों को पकड़कर थाने में ले जाया गया है. जिन्हें बाद में चालान बनाकर छोड़ा जा रहा है.
थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि बिना कारण कस्बे में घूमने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा, डीएसपी जिनेन्द्र जेन, तहसीलदार नवनन्द सिंह सहित थानाधिकारी रूप सिंह लॉक डाउन को लेकर सुबह से ही कस्बे में कमान सम्भाले हुए हैं. नगर पालिका की ओर से कोरोना वायरस से बचाव को लेकर फायर ब्रिगेड से कस्बे में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया.