राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहबाद नेशनल हाईवे 27 पर सड़क हादसा, बाइक का टायर फटने से एक की मौत 6 घायल - शाहबाद में बाइक का टायर फटा

शाहबाद नेशनल हाईवे 27 पर मोटरसाइकिल का टायर फटने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल पीछे आ रही गाड़ियों से टकरा गई. दो गंभीर रुप से घायल हो गए और 4 को आई मामूली चोटें आई हैं.

शाहबाद में सड़क हादसा, Road accident in shahabad
बाइक का टायर फटने से एक की मौत 6 घायल

By

Published : Jan 24, 2021, 8:08 PM IST

शाहबाद (बारां). नेशनल हाईवे 27 पर मोटरसाइकिल का टायर फटने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं मोटरसाइकिल पीछे आ रही गाड़ियों से टकरा गई. दो गंभीर रुप से घायल हो गए और 4 को आई मामूली चोटें आई हैं.

बाइक का टायर फटने से एक की मौत 6 घायल

जानकारी के अनुसार तीन मोटरसाइकिलों पर सात खिलाड़ी सवार थे. जो फरेदुआ गांव में क्रिकेट मैच खेलने जा रहे थे. एक ओर तो सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जहां लोगों को हेलमेट पहन कर ही मोटरसाइकिल चलाने की हिदायत दी जाती है. साथ ही कहा जाता है कि मोटरसाइकिल पर दो ही लोगों को सवार होना चाहिए. उसके बावजूद भी अंचल क्षेत्र में सड़क सुरक्षा कानूनों की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है.

पढ़ेंःप्रदेश में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार...जनता भाजपा के झूठे वादों को समझ चुकी है : टीकाराम जूली

दरअसल मोटरसाइकिल सवार सनवाड़ा गांव से फरेदुआ गांव से होते हुए क्रिकेट मैच खेलने जा रहे थे. तभी मोटरसाइकिल का टायर फटने से तीनों मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई. जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हो गए, बाकी 4 को मामूली चोटें आई हैं. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कस्बाथाना गांव के पास एक मोटरसाइकिल पर चार खिलाड़ी सवार थे. बाकी दो अन्य मोटरसाइकिल पर थे.

पढ़ेंःआज चुनाव हो जाएं तो तीन-चौथाई बहुमत के साथ भाजपा सरकार बना लेगी: अरुण सिंह

एक मोटरसाइकिल का अचानक टायर फट गया जिससे पीछे से आ रही मोटरसाइकिल टकरा गई. घायलों को शाहबाद चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां पर गंभीर स्थिति होने पर उन्हें रैफर कर दिया गया. मृतक का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया. परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details