राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लापता युवक का शव नहर में तैरता मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका को लेकर किया प्रदर्शन - man dead body found in baran

बारां जिले के अंता में दायीं मुख्य नहर में मिले युवक के शव मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई. मृतक के परिजनों का कहना था कि 21 वर्षीय हेमराज मेहरा की हत्या की गई.

dead body found in canal, anta baran latest hindi news
लापता युवक का शव नहर में तैरता मिला...

By

Published : Jan 16, 2021, 4:17 PM IST

अंता (बारां).बारां जिले के अंता में दायीं मुख्य नहर में मिले युवक के शव मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई. मृतक के परिजनों का कहना था कि 21 वर्षीय हेमराज मेहरा की हत्या की गई. ऐसे में हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई हो. प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चला.

बारां में हत्या की आशंका को लेकर प्रदर्शन...

पढ़ें:बाड़मेर पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 लाख की चोरी का मास्टरमाइंड, ऐशो आराम के लिए बन बैठा चोर

एसडीओ रजत विजयवर्गीय प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे. इसके बाद उचित कार्रवाई समेत सरकार की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक मदद दिलाने के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने शव उठाया. बता दें कि पठान की बाड़ी निवासी 21 वर्षीय हेमराज मेहरा नामक युवक 12 जनवरी से घर से लापता था. जिसे लेकर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शनिवार को दायीं मुख्य नहर में शव तैरता मिला. परिजनों ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रोड के दोनों तरफ लोगो की खासा भीड़ जमा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details