बारां. अंता थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग ने बुधवार को जहरीले पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर परिजन बालिका को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
अंता थाने के एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पिता प्रहलाद कोली ने रिपोर्ट दी है कि अंता कस्बे की कवासपुरा कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खा लिया. बालिका ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया इसके कारणों को लेकर अभी खुलासा नहीं हो सका है.