बारां. शहर के एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. उसने मॉर्निग वॉक के दौरान सड़क मिले रुपयों से भरे बैग को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. बैग में पौने दो लाख की राशि थी. कोतवाली एसआई बनवारी लाल ने बताया कि बैग में 10, 20, 50, 100 और 500 रुपयों की गड्डियां थी. अभी तक बैग के बारे में कोई रिपोर्ट थाने में नहीं आई है.
मानसरोवर मार्केट निवासी मनोज नागर पुत्र धनराज ने बताया कि वो रोजाना की तरह सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था. इस बीच घर से थोड़ी ही दूर सड़क पर एक बैग पड़ा मिला, जिसे उसने देखा तो उसमें कुछ रुपए भरे हुए थे. उसने तुरंत अपने रिश्तेदार और एसआई सुरेश नागर को कॉल कर इसकी जानकारी दी. एसआई के साथ मिल युवक ने कोतवाली पहुंच कर पैसों से भरे बैग को पुलिस को सुपुर्द कर दिया.