छबड़ा (बारां).छबड़ा में पिछले दिनों हुई चाकूबाजी, हिंसा, आगजनी और लूटपाट को लेकर हिंदू समाज के लोगों ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. 3 मई, सोमवार को हिन्दू समाज के हजारों परिवारों ने अपने-अपने घरों के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया और हाथों में तख्ती लेकर प्रशासन और सरकार से आरोपियों को गिरफ्तार करने और मुआवजा देने की मांग की. यह प्रदर्शन सुबह 8 बजे से शुरू होकर 8:15 बजे तक चला.
पढ़ें: छबड़ा उपद्रव: पीड़ित व्यापारियों से मिलने पहुंचे मदन दिलावर को पुलिस ने रोका, झड़प में कुर्ता फटा
सरकार से क्या मांग की गई
लोगों ने तख्तियों पर मैसेज लिखकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि छबड़ा हिंसा में निर्दोष हिंदू लोगों को प्रशासन की तरफ से परेशान किया जा रहा है. उनको झूठे मुकदमों में फंसाकर परेशान किया जा रहा है. और जो आगजनी, हिंसा के दोषी हैं उनको गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. व्यापारियों ने भी हिंसा में हुई आगजनी से नुकसान की भरपाई की मांग की.
क्या है पूरा मामला
11 अप्रैल को छबड़ा में दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद एक समुदाय विशेष के लोगों ने दर्जनों दुकानों, बसों और वाहनों में आग लगा दी. जिसके बाद प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था.