राजस्थान

rajasthan

राखी बांधने जा रहा परिवार नाले में बहा, 1 बच्ची की मौत

By

Published : Aug 16, 2019, 10:05 AM IST

बारां के अंता में राखी बांधने जा रहा परिवार उफनते नाले में बह गया. पति-पत्नी को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. परन्तु 8 साल की बच्ची की पानी में डुबने से मौत हो गई.

राखी करने जा रहा परिवार उफनते नाले में बहा

अंता (बारां). रक्षाबंधन का त्योहार कवासपुरा निवासी राजेंद्र मेघवाल के लिये अभिशाप बन गया. राजेन्द्र अपने परिवार के साथ अंता से दीगोद के पास मंडावरी राखी मनाने जा रहा था. तभी नयागांव अहिरान का नाला पर करते समय पत्नी सहित बच्ची नाले में बह गई, जिन्हें बचाने के लिए खुद भी नाले में कूद गया. पति-पत्नी को तो गांव वालों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. परन्तु 8 साल की बच्ची हीना गहरे पानी के बहाव में बह गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

राखी करने जा रहा परिवार उफनते नाले में बहा

यह भी पढ़ें-झालावाड़ः देश भक्ती के रंग में नजर आए गणपति, तिरंगे से हुआ विशेष श्रृंगार

ग्रमीणों ने तत्परता से हिना को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से दीगोद अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद हिना को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता राजेन्द्र का कहना है कि वह पत्नी तथा 2 बच्चों के साथ राखी का त्योहार मनाने मंडावरी जा रहा था. तभी रास्ते में नाला पार करते समय उसकी बेटी की नाले मे बह जाने से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details