अंता (बारां).जिले में अंता नेशनल हाइवे 27 पर बमूलिया कला कट का डिवाइडर दुर्घटना जोन साबित हो रहा है. रोड की तरफ आगे से निकल रहे इस डिवाइडर से टकराने से अभी तक कई दुर्धटनाएं घटित हो चुकी हैं. इसके बाद भी शासन-प्रशासन बेखबर बना हुआ है.
नेशनल हाइवे पर बना कट डिवाइडर बता दें कि बमूलिया कट का डिवाइडर रोड की तरफ जरूरत से ज्यादा बाहर निकला होने के कारण कोटा की तरफ से तेजगति से आने वाले वाहन सीधे डिवाइडर से टकरा जाते हैं. जिसके कारण कई वाहन चालक घायल हो चुके हैं. वहीं कुछ चालकों की मौत भी हो चुकी है.
इसके बावजूद इस समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि बम्बूलिया कला के इस डिवाइडर के कारण सप्ताह में दो से तीन दुर्घटनाएं घटित हो जाती है. साथ ही उनका कहना है कि अब तक इस डिवाइडर के कारण कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसी मार्ग से आला अधिकारियों सहित मंत्रियों की भी आवाजाही होती है.
पढ़ें:भरतपुरः बदहाली के आंसू बहाता डीग का जल महल, गंदगी और कचरे से परेशान कस्बेवासी
बावजूद इसके अभी तक किसी ने भी इस ओर ध्यान देने का प्रयास नहीं किया है और इसका खामियाजा आए दिन वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है. दूसरी ओर नेशनल हाइवे 27 पर फिलहाल रोड का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में वाहनों को एक तरफ से ही गुजरना पड़ रहा है. जिसके कारण एक साइड पर बने गड्डों को बचाने के चक्कर में वाहन चालक बाहर निकले हुए डिवाइडर से सीधे टकरा जाते हैं और दुर्घटना के शिकार बन जाते हैं.