अंता (बारां). कहते हैं कि प्रेम और स्नेह में इतनी शक्ति होती है कि वह इंसान तो इंसान किसी पशु और पक्षी को भी अपनी ओर खींच लेती है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला बारां जिले में. जहां पर एक गाय के मालिक की मौत के बाद उसकी गाय की न सिर्फ आंखें नम हो गई. बल्कि वह भी अन्य लोगों की तरह ही अपने मालिक को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट तक जा पहुंची.
यह पूरा घटनाक्रम बारां के पास के गांव तलावड़ा का है. जहां गाय का अपने मालिक के अंतिम संस्कार में पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा. जानकारी के अनुसार गांव तलावड़ा में लक्ष्मीनारायण प्रजापति की आज सुबह मौत हो गई थी.