राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मालिक ने खूब ख्याल रखा तो बारां के अंता में गाय ने भी श्मशान घाट पहुंचकर नम आंखों से दी अंतिम विदाई - baran latest news

बारां जिले में गाय और उसके मालिक के बीच प्रेम का अनूठा वाकया सामने आया है. इस मामले में जब गाय के मालिक की मौत हो गई और जैसे ही गाय को जानकारी का पता चला तो उसकी भी आंखें नम हो गई. इतना ही नहीं वह अंतिम संस्कार स्थल तक आ पहुंची. इस घटनाक्रम की हर कोई चर्चा करता नजर आया.

Cow reached crematorium in Anta, Cow reached crematorium in Anta baran, anta news, अंता में श्मशान पहुंच गई गाय

By

Published : Nov 8, 2019, 12:20 PM IST

अंता (बारां). कहते हैं कि प्रेम और स्नेह में इतनी शक्ति होती है कि वह इंसान तो इंसान किसी पशु और पक्षी को भी अपनी ओर खींच लेती है. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला बारां जिले में. जहां पर एक गाय के मालिक की मौत के बाद उसकी गाय की न सिर्फ आंखें नम हो गई. बल्कि वह भी अन्य लोगों की तरह ही अपने मालिक को अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट तक जा पहुंची.

मालिक ने खूब ख्याल रखा तो बारां के अंता में गाय ने भी श्मशान घाट पहुंचकर नम आंखों से दी अंतिम विदाई

यह पूरा घटनाक्रम बारां के पास के गांव तलावड़ा का है. जहां गाय का अपने मालिक के अंतिम संस्कार में पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा. जानकारी के अनुसार गांव तलावड़ा में लक्ष्मीनारायण प्रजापति की आज सुबह मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें : नोटबंदी के तीन साल : धौलपुर में ऐतिहासिक फैसले की सराहना, कारोबारियों ने माना कालेधन पर बड़ा अंकुश

मृतक के परिजन और ग्रामीण जब उसके शव को दाह संस्कार के लिए गांव के ही श्मशान घाट ले गए तो उनके परिवार के सदस्य की तरह ही रहने वाली उनकी गाय भी अंतिम विदाई के लिए श्मशान घाट तक पहुंच गई. अपने मालिक को विदाई देते वक्त गाय की भी आंखों में आंसु नजर आते रहे. इसे देखकर दाह संस्कार में पहुंचे लोग इसकी चर्चा करता नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details