बारां. कवाई थाना क्षेत्र के सोनी दिलोद गांव में बुधवार को जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई, मामूली कहासुनी से शुरु हुआ विवाद बाद में हिंसक हो गया, और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के करीब 17 लोग घायल हो गये हैं. सूचना मिलते ही कवाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज लिया है और जांच शुरू कर दी है.
जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए हिंसक झड़प : पुलिस ने बताया कि कवाई थाना क्षेत्र के सोनी दिलोद गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जानकारी के अनुसार एक छोटे से भूखंड के मामले को लेकर धाकड़ समाज के 2 पक्षों में कहासुनी हुई थी. शुरुआती कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, और मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से लाठी और धारदार हथियारों से मारपीट शुरू हो गई. इस हिंसक झगड़े में दोनों तरफ से 17 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए कवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया.