अंता (बारां).जिले के अंता मेंजनसेवा प्रन्यास के तत्वावधान में अखंड भारत दिवस के उपलक्ष्य में विद्या भारती विद्यालय और आदर्श विद्या मंदिर सीसवाली में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए विशाल रक्तदान शिविर संपन्न हुआ. जिसमें 121 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.
रक्तदान शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदनगोपाल शर्मा नायब तहसीलदार थे. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश खण्डेलवाल की ओर से की गई और मुख्य वक्ता अंकित कुमार जिला प्रचारक और विशिष्ट अतिथि डॉ. बृज बहादुर थे. मुख्य अतिथि मदन गोपाल शर्मा ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि कोरोना काल में रक्त की कमी को पूर्ण करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय कार्य रहा है.