अंता (बारां).सर्राफा बाजार के शौचालय के पास गत 3 माह से जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूटी पड़ी हुई है. जिससे दिन-रात पीने के पानी की बर्बादी हो रही है. परंतु अधिकारी बेखबर बने हुए हैं.
बता दें कि शौचालय के लिए आने वाले दुकानदार सहित आम नागरिक इस टूटी हुई पाइप लाइन से व्यर्थ बहते पानी को देखकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को कोसते हुए नजर आते है. परन्तु अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. वहीं सर्राफा मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि इस टूटी हुई पाइप लाइन को ठीक करने को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. ऐसे में पीने के पानी की बर्बादी हो रही है. साथ ही बूंद-बूंद पानी बचाओ अभियान की धज्जियां उड़ रही है.