राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लाखों की चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं मामले - बारां न्यूज

बारां जिले के अंता में पुलिस ने लाखों की चोरी करने के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही चोरी की गई कार भी बरामद कर ली है. वहीं अन्य आरोपियों सहित चोरी किए गए सामानों की तलाश की जा रही है.

Vicious accused arrested for stealing millions, लाखों की चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2019, 10:29 AM IST

अंता (बारां).अंता थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लही है. पुलिस ने कई चोरी के मामलो में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके पास से चोरी की गई कार भी बरामद कर ली है.

लाखों की चोरी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण मीना ने बताया कि 12 जुलाई की रात्रि को बम्बूलिया कला निवासी घनश्याम मेहरा के टाकला फार्म हाउस से अज्ञात चोर द्वारा कार सहित फ्रिज, एलईडी, मिक्सी, गीजर, तेल का पीपा सहित घरेलू सामानों की चोरी की गई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए नाहरगढ़ निवासी फरीद को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ेंः नोएडा: लिफ्ट देकर लूट करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, दो अरेस्ट

साथ ही उसके कब्जे से कार भी बरामद की गई है. वहीं उसके साथियों सहित अन्य सामानों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि पकड़ा गया आरोपी शातिर चोर है, जिस पर कोटा सहित कई थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details