अंता (बारां).अंता थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लही है. पुलिस ने कई चोरी के मामलो में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके पास से चोरी की गई कार भी बरामद कर ली है.
द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण मीना ने बताया कि 12 जुलाई की रात्रि को बम्बूलिया कला निवासी घनश्याम मेहरा के टाकला फार्म हाउस से अज्ञात चोर द्वारा कार सहित फ्रिज, एलईडी, मिक्सी, गीजर, तेल का पीपा सहित घरेलू सामानों की चोरी की गई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए नाहरगढ़ निवासी फरीद को गिरफ्तार किया गया है.