राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में आवारा जानवरों से घिरा शहर का मुख्य मार्ग, हादसों को न्योता - baran news

बारां शहर के मुख्य मार्गों पर आवारा जानवरों का जमघट लगा रहता है. शहर को इनसे मुक्ति दिलाने के लिए अब तक कोई भी रूप रेखा नहीं बनाई गई है. ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आवारा जानवरों से घिरा शहर का मुख्य मार्ग, हादसों को न्योता

By

Published : Aug 3, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Aug 3, 2019, 1:01 PM IST

अंता (बारां). अंता में लंबे समय से आवारा जानवरों के जमघट के कारण वाहन चालक सहित राहगीर बेहद परेशान है. शहर के मुख्य मार्गों पर आवारा जानवरों के झुंड लगे होने के कारण वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी तो होतीं ही है साथ ही हर पल दुर्घटना होने की भी संभावना भी बनी रहती है.

आवारा जानवरों से घिरा शहर का मुख्य मार्ग, हादसों को न्योता

पढ़ें- ACB ने असिस्टेंट कमिश्नर को लाखों रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

आवारा जानवरों ने मुख्य मार्गों को अपनी चपेट में ले रखा है. सवेरे से लेकर रात भर जानवरों का जमघट लगा रहता है. आवारा मवेशियों के आपस मे लड़ने के कारण अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं. इसके बावजूद पालिका प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. सीएलजी की होने वाली बैठकों में भी हर बार इनके समाधान का मुद्दा उठाया जाता है. लेकिन, यह समस्या कागजों में ही सिमटकर रह गयी है.

पढ़े- राजस्थान के 16 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट

सड़क पर बैठने के कारण अब तक कई जानवर भी वाहनों की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं. अंता विधानसभा क्षेत्र से प्रमोद जैन भाया गौ पालन मंत्री होने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं होना प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है.

Last Updated : Aug 3, 2019, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details