राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंता पुलिस ने पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रचते 7 बदमाशों को दबोचा, लूट के 22 मोबाइल और 4 बाइक बरामद - बारां पुलिस

बारां के अंता में पुलिस ने नेशनल हाईवे-27 पर पेट्रोल पंप लूटने की साजिश रचते 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 22 मोबाइल और 4 बाइक बरामद की हैं.

baran anta news, rajasthan news
बारां पुलिस ने सात बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2020, 4:02 PM IST

अंता (बारां).जिले की अंता पुलिस ने नेशनल हाईवे-27 पर मोलखी पुलिया के नीचे से 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी बदमाश वहां पर पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे थे. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 22 कीमती मोबाइल और 4 बाइक बरामद की है.

बारां पुलिस ने सात बदमाशों को किया गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नेशनल हाईवे-27 पर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दुपहिया वाहन चालकों के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. बदमाश अपनी बाइक से हाईवे से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालक का पीछा करते थे और एकांत जगह देखर अपनी बाइक को दुपहिया वाहन चालक की गाड़ी के आगे लगाकर उसके साथ मारपीट उससे पैसे, मोबाइल और कीमती सामान लूट लेटे थे.

ये भी पढ़ेंःबारां प्रकरण को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में सोमवार को करेगी विरोध प्रदर्शन

थानाधिकारी उमेश मेनारिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हाईवे की मोलखी पुलिया के निचे कई बदमाश पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे हैं. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपियों से पूछतीछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details