राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: 10 हजार रुपए रिश्वत के साथ कांस्टेबल रंगे हाथों चढ़ा ACB के हत्थे - corruption news

बारां में 10 हजार रुपए रिश्वत के साथ एक पुलिस कांस्टेबल के एसीबी ने गिरफ्तार किया है. ट्रैप कार्रवाई से पहले एसीबी को पता चला कि रिश्वत की 5 हजार रुपए की राशि आरोपी हेड कांस्टेबल उमर मोहम्मद पहले प्राप्त कर चुका है.

baran news, बारां खबर

By

Published : Aug 10, 2019, 12:08 AM IST

बारां. एसीबी ने एक पुलिस के कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से रिश्वत के 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. मामले में थाने का हेड कांस्टेबल मुख्य आरोपी है.

10 हजार रुपए रिश्वत के साथ कांस्टेबल रंगे हाथों चढ़ा ACB के हत्थे

एसीबी के सीआई ज्ञान चंद मीणा ने बताया है कि बारां निवासी मोहनलाल से अयाना थाने के हेड कांस्टेबल उमर मोहम्मद ने रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित से रिश्वत की मांग धारा 498 ए के तहत दर्ज एक मामले में उसके पुत्र दीपक और अन्य परिवारजनों के नाम हटाने के एवज में की गई थी. पीड़ित ने एसीबी के बताया था कि हेड कांस्टेबल उमर मोहम्मद ने उससे 70 हजार रुपए की मांग की थी. लेकिन 20 हजार में बात पक्की हुई है.

यह भी पढ़ें:ऋषिराज जिंदल हत्याकांड में सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा - सीबीआई से कराई जाए जांच

कार्रवाई से पहले एसीबी को पता चला कि रिश्वत की 5 हजार रुपए की राशि आरोपी हेड कांस्टेबल उमर मोहम्मद पहले प्राप्त कर चुका है. एसीबी की ट्रैप कार्रवाई के दिन कांस्टेबल उमर मोहम्मद अवकाश पर होने के कारण रिश्वत की 10 हजार रुपए की राशि कॉस्टेबल रमेश को देने की बात कही गई. एसीबी की टीम ने कांस्टेबल रमेश से रिश्वत की 10 हजार रुपए की राशि बरामद कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details