राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां : 5 साल से सड़क बनी हुई है नाला, गंदे पानी से होकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे - राजस्थान न्यूज

बारां के अंता के एक गांव में पिछले 5 सालों से सड़क पर पानी भरा हुआ है. जिससे यहां के ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, दूसरी ओर प्रशासन इस समस्या को अनदेखा कर रही है.

baran road bad condition, baran latest news, बारां ताजा हिंदी खबर, राजस्थान न्यूज, बारां की सड़कों का बुरा हाल
गांव की सड़क पर 5 साल से भरा पानी

By

Published : Feb 18, 2020, 2:37 PM IST

अंता (बारां).अंता के सोरखण्ड गांव के मुख्य मार्ग पर रोड के पास ही नाला होने के कारण इसका पानी रोड पर फैल जाता है. जिसके कारण इस मार्ग से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गांव की सड़क पर 5 साल से भरा पानी

ग्रामीण कन्हैया लाल ने बताया कि यहां 5 साल से पानी बह रहा है. अक्सर स्कूल बच्चे यहां से गुजरते हुए हादसों का शिकार होते रहते हैं. इस समस्या से कई बार अधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है.

यह भी पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट: राजस्थान का 'शापित' गांव, यहां दो मंजिला मकान बनाने में डरते हैं लोग

वहीं, ग्रामीण मीना कुमारी ने बताया, कि इस सड़क की वजह से आवाजाही में अक्सर समस्या आती है. उन्होंने बताया, कि बीते सोमवार यहां उनके भाई फिसलकर गिर गए. गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आईं. ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है, कि जल्द से जल्द उनकी इस समस्या का समाधान किया जाए. ताकि आने वाले समय में बड़े हादसे को टाला जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details