बारां. कोतवाली थानाक्षेत्र के माथनी गांव मे एक आंगनबाड़ी सहायिका का शव गांव के पास एक पानी भरे गड्डे में मिला है. महिला का मंगससूत्र भी गायब बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पति के लिए खाना लेकर खेत गई थी. आंगनबाड़ी सहायिका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बा कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.
महिला के पति जितेन्द्र ने बताया कि पत्नी ज्योति आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका का काम करती थी. वह रोजाना उसे खाना देने खेत पर आती थी मगर आज खाना लेकर नहीं पहुंची. शाम को जब घर गया तो वह वहां भी नहीं थी. इधर ऊधर तलाश की फिर गांव वालों को बताया. गांव वालों ने भी ज्योति की तलाश शुरू की तो तालाब के पास झाड़ियों में एक पानी के गड्ढे में वह पड़ी मिली. उसे डॉक्टरों को दिखाया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया.