राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में 20 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ चढ़ा ACB के हत्थे, बीकानेर में कांस्टेबल तो अजमेर में पटवारी गिरफ्तार - 20 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ गिरफ्तार

बारां में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए वीडीओ को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते (ACB Action in baran) गिरफ्तार किया है. जबकि बीकानेर में भी एसीबी ने कांस्टेबल को 5000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अजमेर में एसीबी ने पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोचा है.

baran VDO arrested for Taking bribe of 20000
baran VDO arrested for Taking bribe of 20000

By

Published : Jan 9, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 7:23 PM IST

20 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ गिरफ्तार

बारां/बीकानेर.एसीबी की टीम ने सोमवार को जिले के अटरू पंचायत समिति की कुंजेड ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी दिलीप मेहरा को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार (VDO arrested for Taking bribe of 20000) किया है. मेहरा ने निर्माण कार्यों में सामग्री पहुंचाने वाले ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में मांगी थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बारां एसीबी के उपाधीक्षक अनीश अहमद के नेतृत्व में कार्रवाई की गई थी.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि कुंजेड ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी दिलीप मेहरा ने परिवादी मुकेश कुमार मीणा से बिल पास करने की एवज में 40,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत उन्होंने 5 जनवरी को एसीबी कार्यालय में दर्ज कराई थी. शिकायत का सत्यापन करवाया गया और शिकायत सही पाए जाने के बाद सोमवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई. परिवादी 20,000 रुपये लेकर आरोपी दिलीप मेहरा के अटरू पार्श्वनाथ कॉलोनी स्थित मकान पर गया. यहां एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए मेहरा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें. भरतपुर में ACB की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत के साथ रसद अधिकारी और दलाल गिरफ्तार

बीकानेर में 5000 लेते कांस्टेबल गिरफ्तार : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बीकानेर इकाई ने सोमवार को कार्रवाई को अंजाम देते हुए नया शहर थाना के कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार (Constable arrested for Taking Bribe of 5000) किया है. आरोपी कांस्टेबल ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के नाम पर 5000 की रिश्वत मांगी थी. बुधराम थानाधिकारी का रीडर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि कांस्टेबल बुधराम ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Naya Shahar Police Station Constable arrested) के नाम पर 30,000 की रिश्वत मांगी थी. सोमवार को उसे 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से उसके घर, बैंक, लॉकर की भी तलाशी ली जा रही है.

अजमेर में पटवारी को गिरफ्तार किया

अजमेर में पटवारी गिरफ्तार : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अजमेर यूनिट ने कार्रवाई करते हुए अजमेर (Patwari arrested in Ajmer) तहसील के खानपुरा हल्के की पटवारी दर्शना सबल को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी ने परिवादी से यह रिश्वत की राशि कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में ली थी. एसीबी के उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह ने बताया कि परिवादी किसान ने खानपुरा हल्के की पटवारी के खिलाफ एसीबी में शिकायत दी थी. परिवादी का आरोप था कि कृषि भूमि के नामांतरण की एवज में पटवारी 8 हजार रुपए की मांग कर उसे परेशान कर रही थी. आरोपी पटवारी के आवास और पटवार हल्का खानपुरा कार्यालय पर भी एसीबी की टीम कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jan 9, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details