शाहबाद (बारां). केलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के समरानियां विद्युत विभाग में तैनात एक कनिष्ठ अभियंता को एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. कनिष्ठ अभियंता मीटर बदलने के बदले पीड़ित से 10 हजार रुपये ऐंठ रहा था, जिसे एसीबी की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा.
रिश्वत लेते पकड़ाया कनिष्ठ अभियंता जानकारी के मुताबिक 9 जून 2020 को परिवादी रामकिशन ने एसीबी चौकी बारां पर लिखित शिकायत दी थी कि वह समरानियां कस्बे का रहने वाला है. उसने घर में विद्युत मीटर बदलवाने के लिए 30 अप्रैल 2018 को बिजली विभाग केलवाड़ा में प्रार्थना पत्र पेश किया था और 10 हजार की राशि जमा करवाई थी.
परिवादी के अनुसार उसी दिन बिजली विभाग के कर्मचारी उसका पुराना मीटर खोल कर ले गए, लेकिन आज तक नया मीटर नहीं लगाया. बार-बार विद्युत विभाग में शिकायत करने पर उन्होंने एक कनिष्ठ अभियंता के पास भेज दिया. लेकिन वह कनिष्ठ अभियंता मीटर लगाने के बदले 10 हजार रुपये की मांग करने लगा.
यह भी पढे़ं-भरतपुर: रुदावल क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक और फ्यूज वायर बरामद
एसीबी की टीम ने शिकायत दर्ज कर मामले का सत्यापन करवाया तो कर्मचारी का रिश्वत लेना सही पाया गया. इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाते हुए कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत देने के लिए परिवादी द्वारा सरकारी आवास में मिलने को बुलवाया. जैसे ही परिवादी ने रिश्वत के 10 हजार दिए, एसीबी ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया.