शाहबाद (बारां).जिले के शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे-27 पर मंगलवार रात को एक पैंथर का मूवमेंट दिखाई दिया. जिस वक्त पैंथर वहां से गुजर रहा था तभी एक राहगीर ने अपने मोबाइल में पैंथर के वीडियो और फोटो कैद कर लिए. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि, शाहबाद क्षेत्र के जंगल में समय-समय पर लोगों को वन्यजीव हाईवे क्रॉस करते या फिर लिंक रोड क्रॉस करते दिख जाते हैं. ऐसे ही मंगलवार रात को देवरी निवासी सुनील सोनी बारां से अपने गांव देवरी जा रहे थे. तभी उन्हें शाहबाद घाटी में पैंथर दिखाई दिया. जिसके उन्होंने वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में सूट कर लिए. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को भी मामले के बारे में जानकारी दी.